कोच्चि की CUSAT यूनिवर्सिटी में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़, 4 छात्रों की मौत
कोच्चि । केरल में कोच्चि यूनिवर्सिटी (CUSAT) में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ मचने की वजह से चार छात्रों की मौत हो गई है. घटना में कई छात्रों के घायल होने की भी खबर है. यूनिवर्सिटी में यह भगदड़ उस समय मची जब निकिता गांधी का प्रोग्राम चल रहा था. यह प्रोग्राम परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में चल रहा था.
बताया जा रहा है कि ओपन-एयर ऑडिटोरियम में प्रोग्राम चल रहा था तभी बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से लोग अंदर सभागार की तरफ दौड़ पड़े. देखते ही देखते वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. मृतकों छात्रों में दो लड़के और दो लड़ियां शामिल हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. भगदड़ में 15 छात्र बेहोश हो गए थे. घटना में जान गंवाने वाले छात्रों के शवों को मेडिकल कॉलेज में रखा गया है.