December 25, 2024

CG – ‘अब बस 3 दिसंबर का इंतजार है’: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- हो रहा पक्षपात…

RAMAN-BJP

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर विकास बाधित करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर पूर्व सीएम रमन ने ट्वीट किया है. रमन सिंह का आरोप है कि, राजनांदगांव के साथ पक्षपात किया जा रहा है. अब बस 3 दिसंबर का इंतजार है.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, पिछले 5 साल से कांग्रेस की सरकार में राजनांदगांव के साथ पक्षपात हुआ है, राजनांदगांव से विभिन्न शासकीय कार्यालयों को हटाकर जिले के विकास को बाधित किया गया और अब आचार संहिता के दौरान महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाया जा रहा है जो एक बार फिर राजनांदगांव के साथ हो रहे पक्षपात का प्रमाण बनकर खड़ा है.

आगे उन्होंने लिखा, अब बस 3 दिसंबर का इंतज़ार है. बहुत जल्द प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश के रुके विकास को एक बार फिर गति मिलेगी.

error: Content is protected !!