December 26, 2024

VIDEO : बांस और बल्लियों के सहारे दौड़ रही ट्रेन, सैकड़ों फीट की उंचाई पर बना है ये रेलवे का पुल

raolway

बिलासपुर। रेलवे लाइन का एक डराने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में रेलवे का एक पुल दिख रहा जिसके ऊपर ट्रेन दौड़ रही है। लेकिन सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर बने इस पुल में नीचे बास और बल्लियों का सहारा लगा है। रेलवे की ये लापरवाही का वीडियो जिसने भी देखा, हर कोई डर गया। कटनी रेल रूट पर रेलवे के द्वारा जान माल के साथ लापरवाही बरती जा रही है। यहां सैकड़ों फीट की उंचाई पर पुल के सपोर्ट के लिए रेलवे ने बल्लियों की मदद से पुल को सहारा दे दिया और इसपर ट्रेनों को दौड़ाया जा रहा है।

100 साल पुराना है पुल, नीचे गहरी खाई
हैरानी की बात ये है कि रेलवे विभाग देश के कई राज्यों में बड़े रेल हादसे होने से सैकड़ों लोगों की जान जाने के बावजूद भी कुंभकर्ण की नींद से नहीं जाग रहा है। इस रेल रूट पर बिलासपुर डिवीजन के खोडरी और भनवारटंक स्टेशन के बीच में अमरनाला में डाउन लाईन पर क्रमांक 799 पर 100 साल से भी पुराना पुल बना हुआ है। भनवारटंक सुरंग डाउन लाइन पर है और इससे निकलते ही ठीक सामने 500 मीटर की दूरी पर गहरी खाई है।

पुल के पिलर को बांस-बल्लियों से दिया सहारा
जानकारी के मुताबिक इस अमरनाला खाई पर बना ब्रिज अभी मजबूत है। लेकिन रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग इस डाउन लाईन पर बने पुल के एक पिलर के नीचे ब्रिज को ‘मजबूत’ सहारा देने के लिये लकड़ी की बल्लियों का सहारा लिया हुआ है। इन बल्लियों के सहारे पुल को सपोर्ट देकर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यह ब्रिज भी इसके आगे बनाई गई साल 1907 में टनल के साथ ही बनाया गया था। रेलवे के द्वारा आखिर बांस बल्लियों का सहारा क्यों लिया गया, यह तो अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन कमोबेश पहली बार ऐसा नजारा देखा जा रहा है। घने जंगलों और पहाड़ों के बीच रेलवे की यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए इसके पहले ही इसको आवश्यक सुधार करने की दरकार है।

error: Content is protected !!