December 25, 2024

क्या अब मूंछ मुड़वाएंगे मंत्री जी ? 21000 वोटों से हारे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सरकार नहीं बनने पर कही थी मूंछ मुड़वाने की बात

BeFunky-design-3-1-1

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है. इस बीच सरगुजा संभाग में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होते दिख रहा है. वहीं, भाजपा को एक और बड़ी जीत मिली है. सरगुजा के सीतापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो ने बाजी मार ली है. वे यहां 21 हजार वोटों से जीत हासिल की है. इसके बाद अब मंत्री अमरजीत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर अपनी मूंछ मुड़वाने की बात कही थी।

बता दें कि, इस सीट से चार बार के विधायक कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत हार गए हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सरगुजा संभाग में 14 में से 14 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार 14 में से 1 भी सीट जीतती हुई दिखाई नहीं दे रही है.

error: Content is protected !!