CGPSC घोटाले की खुलेगी फाइल : परीक्षा की जांच होना तय, पहली कैबिनेट बैठक में CBI जांच का आ सकता है प्रस्ताव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में CGPSC परीक्षा को लेकर खूब घमासान मचा था. अब भाजपा की सरकार बनते ही जांच होना तय है. सरकार का गठन होते ही पहली कैबिनेट बैठक में CBI जांच का प्रस्ताव लाने की तैयारी होने की जानकारी है.
बता दें कि, भाजपा ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तत्कालीन चेरमैन टामन सोनवानी और कांग्रेस के कई नेताओं पर घोटाले का आरोप लगाया था. भाजपा का कहना था कि, अधिकारियों, नेताओं और ओसडी के बच्चों को गड़बड़ी करके बड़े-बड़े पद दिए गए. जिसको लेकर कोर्ट में याचिका भी लगाई गई थी. उसके बाद कोर्ट ने नियुक्तियों पर रोक लगा दी है.
इस मामले में पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. साथ ही एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि CG-PSC में अधिकारी और नेताओं के बेटे-बेटियों सहित रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे पद दिए गए हैं.