November 23, 2024

EVM को लेकर भूपेश बघेल का सवाल, कहा- जब भी इस पर बोलो भाजपा को जोर की मिर्ची लगती है, कुछ तो कारण होगा…

रायपुर। निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है, वो स्वीकार है. समीक्षा होगा तब पता चलेगा. वहीं EVM मशीनों पर उठ रहे सवाल पर कहा कि जैसे ही इस बारे में बोलो भाजपा को जोर से मिर्ची लगता है. इतना जोर से क्यों लगता है. इसका कुछ न कुछ तो कारण होगा.

निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से रू-ब-र हुए. इस दौरान कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर ब्रेक लगाने के कयास पर कहा कि सरकार बनने के बाद पता चलेगा क्या-क्या होता है. नेता बाहर में क्या बयान दे रहे हैं इसका कोई अर्थ नहीं होता. सरकार बन जाए और बनने के बाद निर्णय ले. पहले से दिए जा रहे बयानों पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझता.

उन्होंने राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में किए जा रहे बुलडोजर कार्रवाई को लेकर कहा कि कोई अदृश्य शक्ति कम कर रही है. गरीबों की जो बस्ती उजाड़ रहे हैं. वह शक्ति कौन है आप लोग भी पहचाने. लेकिन ये उचित नहीं है. वहीं दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर कहा कि जनरल सेक्रेटरी ऑर्गेनाइजेशन की बैठक है. छत्तीसगढ़ के कोर कमेटी मेंबर के साथ बैठक होगी. भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव, दीपक बैज, ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत समेत कई नेता दिल्ली रवाना हुए.

error: Content is protected !!