November 23, 2024

CG : अंगूठा लगा कर या राशन कार्ड से लिमिट में शराब दें, साजा विधायक ईश्वर साहू की बहू ने की मोदी से मांग

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत साजा विधानसभा से नव नियुक्त विधायक ईश्वर साहू के भाई की बहू ने कैमरा के सामने ही रो रो कर अपनी व्यथा बताई है। बेमेतरा के बिरनपुर गांव की रहने वाली एक महिला जो नवनिर्वाचित विधायक ईश्वर साहू के भाई की बहू हैं। उसने रो रो कर अपनी व्यथा बताते हुए कहा की शराब में अंकुश लगाया जाए। महिलाएं ज्यादा तर शराब से परेशान रहती हैं।

उन्होंने बताया कि शराब की ज्यादा क्वांटिटी मिलने से शराब पीने वाले ज्यादा शराब का सेवन करते हैं। जिसके चलते महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करते हैं या तो शराब को आधार कार्ड में बेचे। या अंगूठा लगा कर बेचे, मगर एक व्यक्ति को कम मात्रा में दे। जिस पर ऐसा अंकुश लगाए कि एक व्यक्ति को लिमिट में शराब मिले।

न्होंने कहा कि ज्यादा मात्रा में शराब की खरीदी बिक्री से घर कि महिलाएं परेशान रहती हैं। साथ ही शराब के नाम से कर्ज, गिरवी, जमीन, जायदाद से हाथ धोना पड़ रहा है। शराब पीकर घर के पुरुष अपने बच्चे को पत्नी को मारते हैं, जिससे घर की महिला परेशान रहती हैं।

बता दें कि साजा में इस बार मंत्री रविंद्र चौबे को हराकर ईश्वर साहू ने जीत हासिल की है, जिसके बाद से ही बिरनपुर गांव लगातार चर्चा में हैं, इसके पहले ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद से यह गांव चर्चा पूरे देश में चर्चा का विषय रहा है।

error: Content is protected !!