December 26, 2024

रायपुर एयरपोर्ट में यात्री के पास से 1 करोड़ से अधिक का सोना जब्त, सीआईएसएफ की टीम ने किया गिरफ्तार

Raipur-Airport-1280x720-1

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के विवेकानंद एयरपोर्ट पर पैसेंजर के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. पैसेंजर इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ से रायपुर 2 किलो सोना लेकर पहुंचा था. जिसे सीआईएसएफ की टीम ने हिरासत में लिया है. जब्त सोने की कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट से पैसेंजर लखनऊ से रायपुर पहुंचा. चेकिंग के दौरान पैसेंजर के पास से 2 किलो सोना बरामद किया है. पकड़े गए सोने की कीमत एक करोड़ से अधिक है. सीआईएसएफ की टीम ने पैसेंजर को हिरासत में ले लिया है. मामले की सूचना पर आईटी की टीम भी एयरपोर्ट पहुंच गई है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

error: Content is protected !!