December 26, 2024

CG – डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा में निकालेंगे स्वागत रैली, आभार सभा को करेंगे संबोधित…

VIJAY SHARMA-KWD

कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन में उपमुख्यमंत्री बने नवनिर्वाचित विधायक विजय शर्मा शनिवार को अपने गृह नगर कवर्धा आ रहे हैं. आमजन, समर्थकों, पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की है. उपमुख्यमंत्री की स्वागत रैली कवर्धा शहर में 3 किलोमीटर लम्बी निकलेगी. मार्ग इस तरह से निर्धारित किये गए हैं कि कवर्धा शहर के अधिकतम क्षेत्र के नागरिकों से विजय शर्मा रूबरू हो सकेंगे. रैली के बाद स्थानीय गाँधी मैदान में जनता के प्रति आभार सभा का आयोजन किया गया है.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कवर्धा आगमन पर आयोजित स्वागत रैली एवं सभा के तैयारियों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में बैठक हुई. स्वागत रैली के लिए 12 बजे का समय निर्धारित किया गया है. उप मुख्यमंत्री के आगमन पर रायपुर रोड बायपास से युवामोर्चा द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी. स्थानीय ठाकुर देव चौक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं आम जन स्वागत करेंगे. स्वागत रैली ठाकुरदेव चौक ,गुरुनानक चौक ,ऋषभ देव चौक ,एकता चौक ,सिग्नल चौक होते हुए गाँधी मैदान पहुँचेगी, जहाँ आभार सभा का आयोजन किया जायेगा.

लोकप्रिय नेता छत्तीसगढ़ के उपमुख्य मंत्री के स्वागत में नगर के पार्टी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त समाज प्रमुख एवं विभिन्न संस्थानों से जुड़े लोगों ने भी अपने स्तर पर स्वागत की तैयारी कर ली है. अलग-अलग संगठन के लोग अपने नियत स्थान पर स्वागत करेंगे. रैली में स्वागत के लिए कवर्धा शहर को झंडे बैनर से सजाया जा रहा है. ढोल बाजे के साथ साथ लड्डू से तौल कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत की तैयारी में जन मानस लगा हुआ है.

error: Content is protected !!