December 26, 2024

इलाजरत एसआई को नहीं मिला वेतन, बिरनपुर दंगा में हुए थे घायल; आठ माह से रायपुर में चल रहा उपचार

BEMETARA SP-OFFICE

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव में इसी साल अप्रैल माह में हुए दंगा के दौरान साजा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक (एसआई) बीनूराम ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल होने के बाद साजा में प्राथमिक उपचार बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते आठ माह से उनका उपचार जारी है। घायल एसआई बीनूराम ठाकुर को बीते तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा था। शुक्रवार को जानकारी सामने आने के बाद आनन-फानन में बेमेतरा एसपी कार्यालय से वेतन जारी किया गया है।

एसपी कार्यालय बेमेतरा की ओर से बताया गया कि उपचार के दौरान घायल एसआई बीनूराम ठाकुर का ट्रांसफर सितंबर 2023 में पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा बेमेतरा से कबीरधाम जिला हुआ। उनकी चिकित्सकीय स्थिति को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा संसोधन कर दुर्ग जिला ट्रांसफर किया गया। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता लगने से बेमेतरा जिले से जिला दुर्ग के लिए कार्यमुक्त कर अंतिम वेतन अगस्त 2023 तक बेमेतरा एसपी कार्यालय द्वारा किया गया।

वहीं, चिकित्सकीय स्थिति ठीक नहीं होने से बीनूराम ठाकुर जिला दुर्ग में ज्वाइन नहीं कर पाए थे। इस कारण वेतन आहरण नहीं हो पाया। ठाकुर द्वारा वर्तमान में इलाजरत होने के कारण जिला बेमेतरा में ही वेतन आहरण के लिए निवेदन किए जाने से विशेष परिस्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला बेमेतरा में उनका वेतन जारी किया गया है।

error: Content is protected !!