November 23, 2024

प्रोटेम स्पीकर नेताम ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ली शपथ, कहा- हम सब छत्तीसगढ़ माता की सेवा के लिए आए

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली. इसके साथ समारोह में छत्तीसगढ़ का राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’ भी बजाया गया. इसके साथ ही नई सरकार के गठन पर राजगीत के नहीं बजने और छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण को लेकर की जा रही शिकवें-शिकायतें भी दूर हो गई.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रोटेम स्पीकर ने राम विचार नेताम ने कहा कि प्रदेश की जनता को ये उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ी में प्रोटेम स्पीकर को शपथ लेना चाहिए, इसलिए छत्तीसगढ़ी में लिया, छत्तीसगढ़ माता की सेवा करने के लिए हम सब आए हैं, स्वाभाविक है सब की भावनाओं का भी सम्मान हो.

छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संयोजक नंदकिशोर शुक्ल ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लेने का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी छत्तीसगढ़ राज्य की राजभाषा और हमारी महतारी भाषा है. हम छत्तीसगढ़ियों की पहचान छत्तीसगढ़ी से है. यह हमारी महतारी अस्मिता से जुड़ा है. मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में यह नहीं हो पाया था. लेकिन अब हमें पूरा भरोसा है कि विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी विधायक और मंत्री छत्तीसगढ़ी में शपथ लेंगे.

नंदकिशोर शुक्ल ने इसके साथ राजगीत को लेकर कहा कि आज राजभवन में बजा है. मुख्यमंत्री शपथ समारोह में भूलवश नहीं बज पाया था. जिसे आज राजभवन की ओर से सुधार लिया गया. राजगीत छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना गीत है. और इसे हर सरकारी आयोजन में बजाना अनिवार्य किया गया है. मैं अपनी ओर से और मंच के जरिये इस पहल के लिए राजभवन और राज्य सरकार को बधाई देता हूं. साथ ही धन्यवाद भी ज्ञापित करता हूं.

error: Content is protected !!