December 25, 2024

VIDEO- मप्र : दमोह में चौकी प्रभारी ने बनाया सिंघम जैसा वीडियो, हो गई मुश्किल, जांच के आदेश

news_update

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी मनोज यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे सिंघम फिल्म के अजय देवगन की तरह दो चलती हुई कारों के ऊपर वर्दी पहने खड़े हुए हैं। मनोज यादव ने यह वीडियो ड्यूटी के दौरान शूट किया। इस वीडियो की शिकायत जब एसपी हेमंत चौहान तक पहुंची तो उन्होंने सीएसपी मुकेश अबिद्रा को जांच के आदेश दिए हैं।  इस वीडियो को एक वरिष्ठ पत्रकार दुबे ने ट्वीट भी किया हैं।    

error: Content is protected !!