December 26, 2024

सीआरपीएफ जवान मुन्ना यादव नक्सली हमले में शहीद: माता-पिता, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

munna

साहिबगंज।  झारखंड के साहिबगंज निवासी सीआरपीएफ जवान मुन्ना यादव छत्तीसगढ़ में सोमवार को नक्सली हमले में शहीद हो गए।  इसकी जानकारी जब उनके गांव पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया।  परिजनों को सांत्वना देने ग्रामीण उनके घर पहुंचने लगे। 


मुन्ना यादव ने 2010 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था।  मुन्ना अपने पीछे दो छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़ गए हैं, घर में उनके बुजुर्ग पिता भी हैं।  उनके परिजनों का कहना है कि लगभग दोपहर 3 बजे उन्हें मुन्ना के शहीद होने की खबर मिली, जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई।  उन्होंने बताया कि नक्सली अभियान के दौरान मुन्ना शहीद हो गए और उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को हेलीकॉप्टर से साहिबगंज लाया जाएगा।   

error: Content is protected !!