November 24, 2024

धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर, किसानों से की चर्चा, धान के शीघ्र उठाव के दिए निर्देश

रायपुर। राजधानी रायपुर के कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज जिले के ग्राम खोरपा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने धान के रख-रखाव और उठाव की जानकारी ली. साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए पूछा कि धान बेचने के बाद कोई समस्या है, तौल सही हो और बारदाने की व्यवस्था हो रही है कि नहीं, इस पर किसानों ने जवाब दिया कि व्यवस्था अच्छी है और तौल-बारदाने में कोई दिक्कत नहीं है.

कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी केंद्र में आने वाले किसानों को समस्या ना हो. उन्हे पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध कराया जाए. किसानों को टोकन कटाने के लिए दिक्कत ना जाए. मौसम खराब होने पर की स्थिति में पर्याप्त मात्रा में तारपोलिन की व्यवस्था हो. अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र में 47,771 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. जिसमें से करीब 34,530 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है. कलेक्टर ने बचे हुए धान के जल्द उठाव करने निर्देश दिए. उन्होंने स्वयं धान खरीदी केंद्र के कार्यालय में पहुंच कर कम्प्यूटर में एंट्री का अवलोकन किया कलेक्टर ने धान में नमी की मात्रा और तौलने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया.

उल्लेखनीय है कि जिले में 6 लाख 24 हजार 195 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 4 लाख 39 हजार 120 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है और करीब 3 लाख 39 हजार मीट्रीक टन धान का उठाव हो चुका है.

error: Content is protected !!