पता नहीं कहां से उसके दिमाग में आ गया कि… असम CM हिमंत बिस्वा सरमा पर फिर बरसे राहुल गांधी
बारपेटा । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस वक्त असम में है. यहां वो लगातार मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने बारपेटा में एक बार फिर सीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पता नहीं कहां से उसके (हिमंत बिस्वा सरमा) दिमाग में आ गया कि वो राहुल गांधी को डरा सकता है. जितने केस लगाने हैं लगा दीजिए, मैं नहीं डरता…25 केस लगाए हैं, 25 और लगा दीजिए.
राहुल गांधी ने कहा कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री का नियंत्रण पूरी तरह से अमित शाह के हाथ में है, हिमंत बिस्वा सरमा अमित शाह के खिलाफ कुछ भी कहने की हिम्मत करते हैं, तो उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा. यहां के सीएम लोगों के बीच 24 घंटे डर और नफरत फैलाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीएम पर लोगों के जमीन चोरी करने का भी आरोप लगाया. इसके पहले भी राहुल गांधी ने सीएम को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहा है.
उन्होंने लोगों को बताया कि सीएम का काम सिर्फ नफरत फैलाना है और इसके साथ ही वह आम नागरिकों के पैसों को चुराकर अपनी प्रॉपर्टी बना रहा है. काजीरंगा में सीएम के जमीन लेने पर उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद जब आप वहां जाएंगे तो वहां हर कुछ सीएम का ही होगा. असम की मीडिया के पीछे भी सीएम का ही हाथ है, सीएम जो चाहते हैं मीडिया वही लोगों को दिखाती है.
राहुल गांधी ने 14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की. यह यात्रा 18 जनवरी को असम पहुंची. यहां राहुल गांधी और हिमंत बिस्वा सरमा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. सरमा ने कहा कि राहुल गांधी ने असम पुलिस के जवानों को मारने के लिए भड़काया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों को बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के हिंसा, उकसावे, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा पुलिसकर्मियों पर हमले को देखते हुए राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
सरमा ने बताया कि इन पर आईपीसी की धारा 120 (बी), 143, 147, 188, 283, 353, 332, 333 और 427 के साथ-साथ पीडीपीपी अधिनियम के सेक्शन 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज होने पर राहुल गांधी ने कहा कि यह लोग जो मेरे खिलाफ मामला दर्ज करा रहे हैं. यह उनके अंदर के डर को दिखाता है.