November 27, 2024

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती का त्रिदिवसीय राजधानी प्रवास, हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा 29 जनवरी को

रायपुर (जनरपट)। ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती महाराज का पुन: त्रिदिवसीय राजधानी प्रवास हो रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुरी शंकराचार्यजी का 27 जनवरी 2024 शनिवार को प्रथम सत्र में राजधानी आगमन होगा। यहां पहुंचते ही रेल्वे स्टेशन पर शिष्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। स्वागत पश्चात वे श्रीसुदर्शन संस्थानम् , प्रांतीय कार्यालय , रावांभाठा रायपुर के लिये रवाना हो जायेंगे। यहां शाम को पांच बजे उनका दर्शन लाभ होगा।

वहीं दूसरे दिन रविवार 28 जनवरी को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे शंकराचार्य आश्रम में दर्शन , दीक्षा होगी एवं महाराजश्री धर्म – राष्ट्र और अध्यात्म से संबंधित परिचर्चा करेंगे। यहां से दोपहर में भोजन प्रसाद पश्चात वे भाटागांव के लिये रवाना हो जायेंगे , जहां शाम पांच बजे साईं विला कालोनी स्थित तोमर हाऊस में उनका दर्शन लाभ होगा।

रायपुर प्रवास के तीसरे दिन सोमवार 29 जनवरी को पुरी शंकराचार्य इसी कालोनी में विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा को संबोधित करेंगे। यहां कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात महाराजश्री मंगलवार 30 जनवरी को पूर्वाह्न ग्यारह बजे आजाद हिन्द एक्सप्रेस से पूना के लिये रवाना हो जायेंगे। शंकराचार्य द्वारा संस्थापित संगठन पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी ने सभी भक्तवृंदों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर दर्शन एवं श्रवण लाभ लेने की अपील की है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी पुरी शंकराचार्य पांच जनवरी से पंचदिवसीय प्रवास पर रायपुर में थे। जहां सुदर्शन संस्थानम् पहुंचकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरूण साव , धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित विधायक भावना बोहरा , संपत अग्रवाल , मोतीलाल साहू , धरमलाल कौशिक ने आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया था।

error: Content is protected !!