April 12, 2025

CG : अब CM साय से हो सकेगी सीधे बातचीत.., जारी हुआ फोन नं. और ई-मेल का पता.. आप भी कर ले नोट

cm sai ka sampark

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय (पहुना) में मुलाकात के लिए दूरभाष और ईमेल पर समय लिया जा सकता है। आगंतुकों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री निवास कार्यालय द्वारा दो मोबाइल नंबर 7024529444, 7024826444 तथा दूरभाष नम्बर 0771-2331001 जारी किया गया है। इसके अलावा ईमेल के पते cgcmo2023@gmail.com पर पत्र भेजकर मुलाकात के लिए समय लिया जा सकता है।

गौरतलब हैं कि आमजनों के सुविधाओं को देखते हुए सीएम साय ने निर्देशित किया था कि लोगों को उन तक पहुँचने में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। सम्पर्क और संवाद को सरल बनाने के निर्देश पिछले डिंबो सीएम साय ने अफसरों को दिए थे। इन्ही निर्देशों जे परिपालन में मुख्यमंत्री कार्यालय ने फोन नंबर और ई-मेल का पता जारी किया है।

error: Content is protected !!