December 26, 2024

CG : नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली चंदना का शव बरामद

naxal-muthbhed

FILE PHOTO

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। सीआरपीएफ और बस्तर फाइटर्स के साथ मुठभेड़ के बाद दंतेवाड़ा में 8 लाख रुपए के इनामी नक्सली चंदना उर्फ ​​सत्यम का शव बरामद हुआ है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

बीजापुर में नक्सलियों ने दिया हत्या को अंजाम
आज ही खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक शख्स की हत्या की। शख्स की पहचान मिच्चा हड़मा के रूप में हुई है। शख्स का शव मंगलवार को बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसके गांव तिमापुर के बाहरी इलाके में सड़क पर मिला।

घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, अज्ञात नक्सलियों के एक ग्रुप ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में अभियान शुरू कर दिया गया है।

error: Content is protected !!