December 23, 2024

CG : खड़े ट्रक से टकराया मिनी ट्रक, दो लोगों की मौत, हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम

accident-in-dantewada

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। गीदम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से मिनी ट्रक टकरा गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक मिनी ट्रक के ड्राइवर और हमाल है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को बहाल कराया।

मिली जानकारी के अनुसार बड़ेगुडरा गांव का रहने वाला मिनी ट्रक का ड्राइवर छोटू ठाकुर अपने हमाल के साथ जगदलपुर से किराना का सामान भरकर मैलेवाड़ा लौट रहा था। इसी दौरान उनकी गाड़ी गीदम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ड्राइवर और हमाल गाड़ी में फंस गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे में हमाल की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

error: Content is protected !!