October 7, 2024

गुपचुप खाने से 60 लोगों की हालत बिगड़ी, उल्टी दस्त से पीड़ित, 16 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है। एक ही गांव के 60 लोग बीमार हो गए। इनमें से 16 लोगों की हालत गंभीर थी, जिसे अलग-अलग सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिले के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर (सीएमएचओ) डॉ.एसआर चुरेन्द्र ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ग्राम कारेसरा अंतर्गत आने वाले ग्राम डंगनिया में एक धार्मिक कार्यक्रम था।

इस कार्यक्रम स्थल के बाहर गुपचुप (पानी पूरी) की दुकान में लोगों ने गुपचुप खाया था। इसके बाद धीरे-धीरे कई लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी। 16 लोग ज्यादा प्रभावित थे। इनमें से आठ लोगों को थानखम्हरिया के सरकारी अस्पताल और आठ लोगों को बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार दोपहर दो बजे तक ज्यादातर लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया है। वहीं बच्चे, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में रखा गया है। ये सभी रिकवर हो रहे हैं। शनिवार को डंगनिया गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची हुई थी। गांव में सर्वे किया जा रहा है। फिलहाल लक्षण वाले मरीज नहीं मिले हैं।

error: Content is protected !!