March 16, 2025

बिलासपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द,गुरु घासीदास केन्द्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

p14

बिलासपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर रविवार को रायपुर पहुंचे. स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर महापौर एजाज ढेबर और राज्य सरकार के मुख्य सचिव आरपी मंडल सहित अन्य ने स्वागत किया. राष्ट्रपति कोविंद रायपुर हवाई अड्डे से सीधे बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।राष्ट्रपति रायपुर से रवाना होने के बाद पंडित सुंदर लाल शर्मा एयरपोर्ट बिलासपुर पहुँचे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय हेलीपेड बिलासपुर में आत्मीय स्वागत किया गया। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल अनुसुइया उइके भी उपस्थित थीं। राष्ट्रपति का उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कमिश्नर बी एल बंजारे, बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का स्वागत किया।

error: Content is protected !!
News Hub