जांजगीर-चांपा : जहर खाने से मां और 4 साल के बेटे की मौत
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में अकलतरा थाना क्षेत्र के सराईपाली गांव में नानबाई नेताम ने अपने 4 साल के बेटे यशु के साथ जहर खा लिया. जहर खाने से मां और 4 साल के बेटे की मौत हो गई गई. मामले की जानकारी लगते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त घर पर कोई भी नहीं था. वहीं पुलिस ने बताया कि जहर खाने का कारण अभी अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी का इंतजार है।