January 1, 2025

IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में होगा CCPL : ऑक्शन से होगा खिलाड़ियों चयन, मैच की होगी लाइव ब्रॉडकास्टिंग, जानें कब से होगी शुरुआत…

CSCS

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की ताज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) का आयोजन करने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें शामिल होंगी, जिनके खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा. इस टूर्नामेंट की सबसे ख़ास बात यह होगी की इस प्रीमियर लीग में सिर्फ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. लीग की विजेता टीम को 31 लाख और उपविजेता को 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिलेगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी साझा की है. CSCS के मेंबर विजय शाह के मुताबिक इस प्रीमियर लीग में कुल 18 मैच होंगे. CCPL की हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे. इसमें खिलाड़ियों को A से लेकर D कैटेगिरी में बांटा जाएगा. यह पहले से ही निर्धारित किया जाएगा की किस कैटेगरी के कितने खिलाड़ियों को रखा जाएगा. जो प्लेयर स्टेट लेवल तक नहीं पहुंच सकें उन्हें भी इस टूर्नामेंट में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. विजय शाह ने बताया कि इस लीग के आयोजन के लिए क्रिकेट संघ ने आईटी डब्लू के साथ हाथ मिलाया है.

टूर्नामेंट की होगी लाइव ब्रॉडकास्टिंग
आईटी डब्लू के डायरेक्टर वीरेंद्र चंद्रा ने कहा कि IPL की तर्ज पर हम इस लीग की शुरुआत की जा रही है. यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ में इस तरह की लीग की शुरुआत की जा रही है. इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट मैचों की जिस तरह से टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग की जाती है ठीक उसी तरह से CCPL की भी लाइव ब्रॉडकास्टिंग की जाएग. विदेश में भी हम इसकी ब्रॉडकास्टिंग के लिए प्रयास कर रहे है.

14 जून से हो सकती है टूर्नामेंट की शुरुआत
माना जा रहा है कि जून या जूलाई में छत्तीसगढ़ प्रिमियर लीग का आयोजन हो सकता है. खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा. BCCI के नॉर्म्स के अनुसार IPL के खत्म होने के 15 दिन बाद यह आयोजन होगा. क्रिकेट संघ प्रदेश में 14 जून से CCPL शुरू करने तैयारी कर रहा है.

error: Content is protected !!