December 23, 2024

बीजेपी में शामिल होंगे जस्टिस गंगोपाध्याय, बोले- टूट रही TMC, ममता पर किया हमला

CJ-BANGAL

कोलकाता। हाई कोर्ट के जज पद से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद अभिजीत गंगोपाध्याय ने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की है. मंगलवार को उन्होंने कहा है कि वह सात मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. गंगोपाध्याय ने बताया कि सत्ताधारी पार्टी की तरफ से हमला हुआ था और अपमानजनक बातें कहीं जा रही थीं.

जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि बहुत से दोषी सामने आए. बड़े-बड़े मंत्री जो जेल के अंदर हैं. जेल के अंदर उनकी सुविधाएं फाइव स्टार होटल जैसी हैं. बंगाल में बहुत ऐसे लोग हैं, जो राजनीती में बुरे लोगों के होने के वजह से नहीं आ रहे हैं. मैं कहना चाहूंगा की आप भी आएं. अगर यह उनका कल्चर है कि एक जज पर हमला करना, जजमेंट पर कहना तो वो करेंगे ही.

इस दौरान उन्होंने कुणाल घोष नाम के व्यक्ति का जिक्र किया. जस्टिस गांगुली ने कहा कि मैं उसे व्यक्तिगत रूप से जानता हूं. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी दल में जा सकता था. तृणमूल अंदर से टूट रही है और ज्यादा दिन यह दल नहीं बच सकती है. कांग्रेस परिवार की पार्टी है.

error: Content is protected !!