December 23, 2024

CG : सखी सेंटर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पैसा मंगाते देखने के बाद पुलिस ने किया था रेस्क्यू

KNK

कांकेर। कांकेर के सखी वन स्टॉप सेंटर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल, आत्महत्या का कारण अज्ञात है. यह मामला आदर्श पुलिस थाना केंद्र का है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर पुलिस को रात्रि में सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक महिला लोगों से पैसा मांग रही है. जिसके बाद पुलिस ने रात्रि में महिला को सखी वन स्टॉफ सेंटर छोड़ दिया था. वहीं आज सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो महिला कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. महिला के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि महिला कोंडागांव जिला के विश्रामपुरी कलगांव की रहने वाली है. पुलिस परिवार से संपर्क करने का प्रयास करते हुए जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!