December 23, 2024

CG : भूपेश बघेल की फिर बढ़ी मुश्किलें, निर्वाचन आयोग से हुई शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

BHUPESH

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार भूपेश बघेल की मुश्किल फिर बढ़ गई है. उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत हुई है. उन पर भड़काऊ बयान देने और अचार सहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. शिकायत दुर्ग जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने की है.

शिकायतकर्ता का कहना है कि पाटन के आमालोरी में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सार्वजनिक बयान दिया था. अधिक से अधिक लोगों को नामांकन फॉर्म जमा करने की अपील की थी. शिकायत में निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया को दूषित करने का आरोप लगाया गया है.

error: Content is protected !!