जशपुर : फतेपुर में धारदार हथियार से युवती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर शहर के नजदीक ग्राम फतेपुर में एक युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी आरएस परिहार सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर हत्या की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है। केस को सुलझाने के लिए पुलिस टीम डाॅग स्क्वाॅयड और फोरेंसिक टीम की मदद ले रही है।
घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर की है. जहां एक युवती की हत्या कर दी गई है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि ‘ग्राम फतेपुर के रहने वाले मृतका के पिता बलिराम खलखों ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. बलिराम ने शिकायती पत्र में लिखा है कि, गांव के नजदीक खेत में उनकी 20 साल की बेटी सतमनी बाई की किसी अज्ञात व्यक्ति के धारदार हथियार से हत्या कर दी है’.
पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि ‘बीती रात वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के घर खाना खाने गए थे. इस दौरान उनकी बेटी सतमनी बाई घर में अकेली थी. रात के तकरीबन 10 बजे जब वे बगल के घर से खाना खा कर वापस लौटे रहे तो घर के दरवाजा का कुंडा बाहर से बंद मिला. सतमनी भी घर पर नहीं थी, आसपास पूछताछ में भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. सुबह उन्हें ग्रामवासियों से पता चला कि गांव बाहर एक युवती का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद बलिराम और उसकी पत्नी ने मौके पर पहुंचे तो सतमनी का शव पड़ा हुआ था.
कि ‘मृतिका के सिर में गहरे जख्म हैं. आरोपी ने युवती की धारदार हथियार से मारकर हत्या की है. फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है’.