December 22, 2024

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड : बेमेतरा में एक लाख से ज़्यादा महिला मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ ली

women voters

बेमेतरा । बेमेतरा जिले में महिला मतदाताओं ने बनाया अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड। जिला प्रशासन के द्वारा महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के एक लाख से ज़्यादा महिलाओं ने मतदान करने की शपथ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आज गुरुवार को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के तहत ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था।

पूरे जिले में एक ही समय दोपहर 12 बजे एक लाख से ज़्यादा महिला मतदाताओं ने मतदान की शपथ ली। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने शपथ दिलायी।

इसी के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ प्रभारी सोनल शर्मा ने मंच से घोषणा की और कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा को प्रारंभिक तौर पर सर्टिफिकेट सौंपा। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि यह सर्टिफिकेट और बना रिकॉर्ड की असली हक़दार महिला मतदाता है। जो तपती धूप में पूरे उत्साह के साथ ज़िला मुख्यालय सहित ज़िले के सभी नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों में मतदान की शपथ ली।

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ,छत्तीसगढ़ प्रभारी सोनल शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के पूरे फ़ोटो,वीडियो प्राप्त होने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने उपस्थित सभी महिला मतदाताओं को बधाई और शुभकामना दी। इस अवसर पर सीईओ ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी,उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और महिला मतदाता उपस्थित थे।

मालूम हो कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (GBWR) एक विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक है। इस रिकॉर्ड बुक का उद्देश्य उन लोगों को एक मंच देना है जिनमें कुछ छिपी प्रतिभा है, जो दूसरों से आगे खड़े होना चाहते हैं और अद्वितीय प्रयास करके इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं। आज ज़िले की एक लाख से ज़्यादा महिला मतदाताओं ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ निर्वाचन में मतदान करने की शपथ ले कर ज़िले इतिहास रच दिया।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के अन्तर्गत महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं महिला मतदान का प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव महिला मतदाताओ व नवागत बहुओं में मतदान के प्रति जानगरूता उत्पन्न किये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

28 मार्च को जिले में महिला मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित विशेष कार्यक्रम पूरे जिले के प्रत्येक नगरीय निकाय और ,प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में आयोजित किया गया। जिला स्तर पर बड़ा कार्यक्रम ज़िला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। इसमे रंगोली, मेहंदी, क्विज,आदि शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे एक निश्चित समय पर प्रत्येक नगरीय निकाय और प्रत्येक ग्राम पंचायत/जनपद स्तर पर मुख्यालय में तथा इसके प्रत्येक वार्ड में पूरे जिले में एक साथ 1 लाख ज़्यादा महिला मतदाताओं का मतदाता शपथ ली।

कलेक्टर रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रतियोगी महिलाओं द्वारा बनाये गये रंगोली, मेहंदी,पोस्टर पेंटिंग आदि का अवलोकन किया और सराहना की। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र सौंपे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!