November 16, 2024

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गर्मी , तापमान 41 डिग्री पार, जानें अपने जिले का हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार गर्मी बढ़ रही है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं छत्तीसगढ़ के मध्य इलाकों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री से 41 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. यानी रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, दुर्ग, बालोद राजनांदगांव, बेमेतरा जिला में लोग गर्मी से हलाकान होने वाले हैं.

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री ARG डोंगरगढ़ में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में दर्ज किया है. इसके अलावा प्रदेश के माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 40. 8 डिग्री, बिलासपुर 39.2, पेंड्रारोड़ 36.4, अंबिकापुर 36.0 जगदलपुर का 39.2, दुर्ग 39.9 और राजनांदगांव का 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान माना एयरपोर्ट का 24.2, बिलासपुर 22.6, पेंड्रारोड़ 18.8, अंबिकापुर 18.4, जगदलपुर 23.2, दुर्ग 21 और राजनांदगांव का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.

रायपुर में भी मौसम साफ रहेगा
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका वायु का असांतत्य दक्षिण तमिलनाडु से लेकर आंतरिक कर्नाटक मराठवाड़ा होते हुए पूर्वी विदर्भ तक औसत समुद्र से 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों में तापमान 2 डिग्री बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. बुधवार का छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी रायपुर में भी आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

error: Content is protected !!