December 25, 2024

CG : पटाखे की तरह फटे ट्रांसफार्मर!, अलसुबह तक धधकता रहा गोदाम, 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक

AAG-RRR

रायपुर। रायपुर (Raipur) के गुढ़ियारी (Gudhiyari) में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में भयानक आग लग गई. आग से 100 करोड़ से ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है. जानकारी के मुताबिक, इस आग से 2500 से ज़्यादा नये और पुराने ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गए. हालांकि अब सीएसपीडीसीएल के सब स्टेशन में आग पर काबू पा लिया गया है.

राजधानी रायपुर में शुक्रवार को आग का ऐसा गुबार उठा कि शनिवार अलसुबह तक भी शांत नहीं हो पाया. दोपहर करीब 1 बजे बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी आग अभी भी धधक रही है. फायर ब्रिगेड ने देर रात काफी हद तक आग पर काबू पा लिया लेकिन अभी भी आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है. CM विष्णु देव साय भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की बात कही.

पटाखे की तरह फटे ट्रांसफॉर्मर
रायपुर के भारत माता चौक के पास स्थित बिजली विभाग के सब डीविजन ऑफिस में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और बढ़ती गई. ट्रांसफॉर्मर गोदाम में करीब 6000 ट्रांसफॉर्मर रखे हुए थे. आग की चपेट में आते ही ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फटने लगे और जोरदार ब्लास्ट होने लगे. धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

करीब 3 एकड़ में फैला है गोदाम
ये ट्रांसफॉर्मर गोदाम करीब 3.5 एकड़ में फैला हुआ है. आग इतनी भीषण थी कि लगभग पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया. काले धुएं के गुबार और आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आसमान को छूती नजर आई.

देर रात भी जारी रही आग बुझाने की कोशिश
रात करीब 12 बजे तक गोदाम के 90 प्रतिशत हिस्से में आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में है. बची हुई आग पर काबू पाने का काम जारी है. अंधेरा हो जाने के कारण फायर ब्रिगेड टीम को मुश्किल हो रही थी. ऐसे में सही तरीके से लाइट की व्यवस्था भी की गई है. आग बुझाने का काम जारी है.

CM साय ने किया मुआयना
घटना की जानकारी मिलते ही CM विष्णु देव साय शाम को मौके पर मुआयना करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बात की. साथ ही जांच के आदेश भी दिए. निरीक्षण को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा- रायपुर के सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम में आग लगने के बाद चल रहे बचाव कार्यों का मैंने मुआयना किया है. मैंने संबंधित अफसरों से लोगों को हुई आर्थिक क्षति का आकलन कर पीड़ितों को हर संभव मदद के लिए कहा है. इस हादसे की जांच कराई जाएगी. बचाव कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारी मौके पर तैनात हैं.

नहीं हुई कोई जनहानि
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. प्रशासन आग लगने के कारणों पर जांच करेगी. फिलहाल,सबको आग पर काबू होने का इंतजार है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!