December 24, 2024

Eid Celebrations : दिख रही है हर जगह रौनक ही रौनक, गले मिलकर हर कोई कह रहा है “ईद मुबारक”

EID

रायपुर/नईदिल्ली । EID in India: गुरुवार को पूरे देश में ईद मनाई जा रही है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी ईद के त्योहार का हर्षोउल्लास देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जा रही है, और ईद मनाने की तैयारी की जा रही है.

बच्चे इस दिन को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इस दिन शहर की शाही मस्जिद में नमाज पढ़ी जाती है और इसके बाद शुरू होता है एक-दूसरे को बधाई देने का दौर. फिर शुरू होता है खाने- पीने का दौर. ये बकरीद है तो इस पर कुर्बानी भी दी जाती है. जिसके बाद बिरयानी, कोरमा या इस तरह के कई व्यंजन तैयार किए जाते हैं. बकरीद पर नॉन वेजीटेरियन खाने के आइटम की अधिकता दिखकी है.

इस समय देश में चुनावी दौर चल रहा है तो नेता भी इस मौके पूरी तरह से भुनाना चाहते हैं. कई बड़े नेता अपने अपने तरीके से इस त्योहार को जनता के बीच जाकर मनाना चाहते हैं. और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपने या अपनी पार्टी की बात जनता तक रख देते हैं.

error: Content is protected !!