December 25, 2024

सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत, दोस्त की शादी से लौट रहे थे वापस अपने गांव…

ACCI

बेमेतरा। सड़क हादसे में बीती रात मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तीन युवक अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे.

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 ग्राम मटका के पास हुई दुघटना में दो सगे भाई कोमल साहू (21 वर्ष) और मुकेश साहू (22 वर्ष) और एक उनका दोस्त रवि यादव की मौत हो गई. तीनों युवक ग्राम अर्जुनी के रहने वाले थे.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मोटरसाइकिल से अपने दोस्त की शादी में गए हुए थे, जहां से वापस गांव लौटते समय घटना ग्राम मटका के पास दुर्घटना के शिकार हो गए.

दुघटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल, तीनों मृतक का पोस्टमार्टम जारी है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!