November 14, 2024

बैंक से कैश के बदले चुराया ATM कार्ड, फिर अलग-अलग एटीएम से करने लगा विड्रॉल, बैंक प्रबंधन के उड़े होश

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एटीएम कार्ड चोरी अनोखा मामला सामने आया है. शातिर चोर बैंक से एटीएम कार्ड चोरी कर देश के अलग-अलग शहरों से एटीएम से पैसा निकलकर मस्ती कर रहा है. मामला का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित किसान और हितग्राही बैंक पहुंचकर मैनेजर को सूचना दी कि उनके बैंक खाते से पैसे निकल रहे हैं. फिर मामले में पता चला कि 3 वर्ष पूर्व बने एटीएम कार्ड खाताधारकों को दिया ही नहीं गया था. वहीं खाताधारकों का एटीएम कार्ड बैंक से चोरी हो गई है जिसका उपयोग शातिर चोर कर रहा है.

यह पूरा मामला बेमेतरा के बेरला ब्रांच स्थित जिला सहकारी बैंक का है. जहां विगत दिनों रात्रि में चोर बैंक में घुसकर एटीएम कार्ड उड़ा ले गया था. सामान बिखरा देख बैंक मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. तब बैंक मैनेजर को पता नहीं था कि बैंक से एटीएम की भी चोरी हुई है. इस घटना को लेकर पीड़ित किसान और बैंक खाताधारक ने बेरला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. वहीं चोरी की पूरी घटना का वीडियो फुटेज बैंक मैनेजर ने पुलिस को सौंप दिया है. लेकिन सप्ताह भर बाद भी चोर पुलिस के हाथ से बाहर है.

घटना को लेकर बैंक प्रबंधक पर नाराजगी जाहिर करते हुए खाताधारकों ने कहा कि जब 3 वर्ष पूर्व हमारा एटीएम कार्ड बनकर आ गया था तो हमें सौंपा क्यों नहीं गया. ये कहीं ना कहीं बैंक की लापरवाही है. बैंक का काम संदेह के दायरे में है.

error: Content is protected !!