January 8, 2025

छत्तीसगढ़ में 3 सीटों पर वोटिंग से पहले कांग्रेस को झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी

Untitled

रायपुर। देश में लोकसभा चुनाव का दौर शुरू होती ही कांग्रेस को झटके लग रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव के बाद से ही कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ये सिलसिला बदस्तूर जारी है. अब किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ने पद के साथ ही पार्टी छोड़ दी है. हालांकि, वो किस पार्टी को ज्वाइन करेंगे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है.

लेटर में रामविलास साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मूल उद्देश्यों से भटक गई है. हिन्दू विरोधी निर्णय पार्टी में लिए जा रहे हैं. पदाधिकारियों की उपेक्षा की जा रही है. इन सारी बातों के कारण मैंने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!