December 29, 2024

PSC घोटाले की CBI जांच पर वित्त मंत्री OP चौधरी ने जताया सुकून, कहा- छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ होगा न्याय…

op-choudhary

रायपुर। पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. प्रदेश सरकार के फैसले पर मोदी सरकार की मुहर लगने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुकून जताया है. इसके साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ न्याय होने की बात कही.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार के समय छत्तीसगढ़ के भाई- बहनों के लिए जो नौकरियां निकलती थी, पीएससी में उसके लिए मंडी सजाई जाती थी. इसके खिलाफ हमने सड़क की लड़ाई लड़ी थी, संघर्ष किया था. छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ हम खड़े हुए थे.

मंत्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने सीबीआई जांच का फैसला लिया और मुझे बड़ा सुकून है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उसे कल नोटिफाई कर दिया है. मुझे पूरा भरोसा है दूध का दूध और पानी का पानी होगा. छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ न्याय होगा.

error: Content is protected !!