January 3, 2025

CG : सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, 4 की मौके पर मौत, चालक फरार

kkkkk

राजनादगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिलान्तर्गत चिखली थाना क्षेत्र में स​ड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से 4 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार चिखली थाना क्षेत्र के तिलई गांव के पास ट्रक ने लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है की सड़क किनारे लोग बस का इतंजार कर रहे थे. वहां अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक ने एक मवेशी को भी ठोका. उसकी भी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद चिखली पुलिस घटनास्थल पहुंची है.

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 3 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई. चारों एक ही परिवार के थे और तिलई गांव के ही रहने वाले थे. चारों बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान खैरागढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

error: Content is protected !!