चुनाव : जरूर करें मतदान, अंगुली पर दिखाएं स्याही का निशान, खरीदारी में पाएं छूट, कलेक्टर ने की बैठक
बेमेतरा। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में शामिल बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा व नवागढ़ में आने वाले 7 मई को मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कलेक्टोरेट कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में स्थानीय व्यापारी संघ के सदस्यों व व्यापारियों की बैठक ली।
कलेक्टर शर्मा ने बैठक में उपस्थित व्यापारियों से जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर व्यापारी संघ ने अंगुली पर अमिट स्याही दिखाने वाले मतदाताओं को चिन्हित दुकानदारों से खरीदारी, रेस्टोरेंट में डिस्काउंट देने की की बात कही। इस संबंध में आज ही व्यापारी संघ के और सदस्यों से चर्चा करेंगे और इसका प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जानकारी देंगे। इसके अलावा बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल, छांव, बुजुर्ग मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी पंखा, सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुविधा रखी है। 7 मई को जिले के मतदाता अपने मतदान केन्द्र में वोट डाल सकते है। गौरतलब है कि बेमेतरा जिले में कुल 6.68 लाख मतदाता है। आने वाले 6 मई को जिले के सभी मतदान केन्द्र में पोलिंग पार्टी बेमेतरा से रवाना होगी।