CG : राजधानी में कॉल सेंटर खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, नकली नोट भी छापता था गिरोह, ओड़िशा के 8 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले ओड़िशा संगठित गिरोह के 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया, सभी आरोपी पंडरी और अनुपम नगर में कॉल सेंटर खोले थे, जहां बेरोजगारों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इसके अलावा नकली नोट छपाई का भी काम करते थे. ये गिरोह फर्जी नामक वेबसीरीज से प्रभावित होकर नकली नोट छपाई का काम करते थे. सभी आरोपी मूलतः ओड़िशा के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से बुलेट वाहन, थार वाहन, सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, नोट छापने का सीट, मशीन एवं अन्य सामान जब्त किया गया है.
रायपुर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ लोगों के संगठित गिरोह रायपुर में जॉब दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एसीसीयू एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों के संबंध में लगातार जानकारी एकत्र की.
संगठित गिरोह का कार्यालय जॉब कन्सलटेंसी जॉब पैन इंडिया नाम से पंडरी रायपुर में संचालन होने की जानकारी प्राप्त होने पर थाना सिविल लाइन एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने रेड कार्यवाही की. कार्यालय बंद होने पर विधिवत कार्यालय को खोलवाकर ऑफिस के अंदर रखे लैपटाप को जब्त किया गया, जिसमें गिरोह के संबंध में विभिन्न जानकारी प्राप्त हुई और उक्त कार्यालय का एक और ब्रांच अशोका रतन रायपुर में स्थित होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम ने अशोका रतन स्थित कार्यालय में दबिश दी, जहां पर कंपनी के संचालक पिन्टू ताण्डी उर्फ बुल्लू एवं कैलाश ताण्डी उर्फ केटी तथा अन्य आकाश ताण्डी, खेत्रो ताण्डी, अभिजीत दीप, विक्की ताण्डी, राज टाकरी, नितेश कुमार बाघ मिले.
सभी से अलग-अलग पूछताछ करने पर बताया कि ये लोग एक राय होकर जॉब कन्सलटेंसी जॉब पेन इंडिया कंपनी पंडरी एवं अशोका रतन, अनुपम नगर रायपुर में खोलकर लोगों को जॉब दिलाने रजिस्ट्रेशन कर, रजिस्ट्रेशन फीस लेते थे और स्वयं इन्टरव्यू में फेल कर कैंडिडेट्स को पास कराने के नाम पर और पैसे वसूल करते थे, उन्हें बाद में स्पाइस जेट कंपनी के अपाइटमेंट लेटर के ड्राफ्ट में कैंडिडेट्स के नाम एड्रेस एवं जाब लोकेशन के डिटेल ईमेल आईडी में मेल करते थे, किंतु इनका स्पाइस जेट कम्पनी से कोई संबंध नहीं था. साथ ही इनके द्वारा नकली नोट एवं स्टाम्प पेपर छापने कोरा पेपर एवं वाटर मार्क इंक मंगाकर 500-500 रुपए के नोट को कलर प्रिंटर के माध्यम से छापकर कुछ नोटों को मार्केट में चलाकर कुछ छापे गए नोट को रखना बताया गया.
आरोपियों के कब्जे से 01 रायल इंनफील्ड बुलेट वाहन, 01 थार चारपहिया वाहन, 27 नग मोबाइल फोन, 14 नग कीपेड फोन, 03 नग सोने की चैन, 01 नग सोन की ब्रेसलेट, 03 नग सोने की अंगुठी, 01 नग सोने की नेकलेस, 04 नग लैपटाप, 01 नग कलर प्रिन्टर, 02 सीट 500-500 रुपए छपे हुए नकली नोट (प्रत्येक में 04 नग), 165 नग नोट छापने का कोरा सीट, वाटर मार्क इंक, विभिन्न बैंको का पासबुक, एटीएम कार्ड एवं चेकबुक कुल जुमला 23,75,000 रुपए जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
पिन्टू ताण्डी उर्फ करण उर्फ बुल्लु पिता बालेक ताण्डी उम्र 24 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (ओड़िशा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन जिला रायपुर
कैलाश ताण्डी उर्फ केटी पिता बालेक ताण्डी उम्र 26 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (ओड़िशा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302, अशोका रतन जिला रायपुर
आकाश ताण्डी पिता भास्कर ताण्डी उम्र 28 साल साकिन न्यू राजीव गांधी नगर थाना पदमनापुर जिला दुर्ग हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन जिला रायपुर
खेत्रो ताण्डी पिता बाईक ताण्डी उम्र 34 साल साकिन रानीपुर झरियल टिटलागढ़ थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (ओड़िशा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302, अशोका रतन जिला रायपुर
अभिजीत दीप पिता एजरा दीप उम्र 26 साल साकिन कालाहाण्डी केसिंगा सिरजापाली थाना केसिंगा जिला कालाहाण्डी (ओड़िशा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302, अशोका रतन जिला रायपुर
विक्की ताण्डी पिता बालिक ताण्डी उम्र 19 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (ओड़िशा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन जिला रायपुर
राज टाकरी पिता त्रिनाथ टाकरी उम्र 22 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (ओड़िशा) हाल पता आकाशवाणी उत्तम नगर सिविल लाइन जिला रायपुर
नितेश कुमार बाघ पिता भु्रगु राम बाघ उम्र 21 साल साकिन करला भावनी पटना, थाना केगांव जिला कालाहाण्डी (ओड़िशा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन जिला रायपुर