January 11, 2025

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 404 अंक टूटकर खुला, निफ्टी भी 23,400 से नीचे, जानें हलचल वाले स्टॉक्स

share_market

share_market

मुंबई। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर सोमवार को खुलते ही जोरदार गोता लगा गया। घरेलू स्टॉक मार्केट के दो प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लुढ़कर गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 403.62 अंक की जोरदार गिरावट के साथ खुला और 76,806.28 के लेवल पर अपनी ओपनिंग की। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी 114.05 अंक की गिरावट के साथ 23387.05 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की। बैंक निफ्टी सूचकांक 381.20 अंक या 0.74% की गिरावट के साथ 51,280.25 पर खुला।

ये शेयर रहे टॉप गेनर और लूजर
कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी पर सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, आईटीसी और श्रीराम फाइनेंस प्रमुख लाभ में देखे गए, जबकि इंडसइंड बैंक, सिप्ला, एसबीआई, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा, पूंजीगत सामान, एफएमसीजी और बिजली को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

प्री-ओपनिंग में ही दे दिया था संकेत
घरेलू सूचकांक एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को प्री-ओपनिंग में ही निगेटिव शुरुआत की। एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाजार सोमवार सुबह मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एशिया डॉव 0.88% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई 225 0.03% की गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहा है, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.67% की बढ़त के साथ बंद हुआ और बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.24% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

विदेशी निवेशकों का कैसा रहा रुख
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, 21 जून 2024 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,790 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,237 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट
सोमवार सुबह डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतें 0.26% घटकर 80.38 डॉलर पर आ गईं, जबकि ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें भी 0.26% घटकर 84.85 डॉलर पर आ गईं।

error: Content is protected !!