December 13, 2024

CG – तीन साल में सुलझ जाएगा नक्सलवाद का मुद्दा, समान नागरिक संहिता भी होगी लागू : डिप्टी CM विजय शर्मा

chhattisgarh-deputy-cm-vijay-sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को कहा कि संसाधन संपन्न राज्य में नक्सलवाद समस्या का समाधान तीन साल के भीतर कर लिया जाएगा। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता भी लागू करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नक्सलियों के साथ बातचीत की पक्षधर है और उनका लक्ष्य उन्हें मुख्यधारा में लाना है। डिप्टी सीएम ने कहा, “मुझे विश्वास है कि नक्सलवाद का मुद्दा तीन साल में हल हो जाएगा। आप तीन साल में इंद्रावती के तट पर शांति से बैठ सकेंगे। यह गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मजबूत नेतृत्व के कारण संभव हुआ है।”

बुधवार रात छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के दो जवान बलिदान हो गए और चार अन्य घायल हो गए। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बंदूक के बल पर नक्सलवाद को खत्म नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “हम कई पहलुओं पर काम कर रहे हैं और व्यापक दृष्टिकोण अपना रहे हैं। हम नक्सलियों के साथ बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार हैं। बातचीत होनी चाहिए। हम फोन पर या वीडियो कॉल के जरिए भी बात कर सकते हैं। मैंने फीडबैक के लिए गूगल फॉर्म भी जारी किया है।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने वाली विदेशी शक्तियों को पूरी तरह से “उन्मूलन” कर देगी।

error: Content is protected !!