December 12, 2024

CG : दंतेवाड़ा में NMDC का डैम फटा, किरंदुल में मची तबाही, मंजर देख उड़ जाएंगे होश..

DNT

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) क्षेत्र में रविवार को भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. यहां बीते तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है,जिससे नदियों का जल स्तर बढ़ गया. बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, लौह अयस्क के लिए एल1 पर एक डैम का निर्माण किया गया था, जिसे लोग आम बोलचाल की भाषा में सीआईएसएफ डैम भी कहते हैं.ये डैम NMDC का है.

अफरा-तफरी का मच गई
लगातार बारिश से यह डैम अचानक फट गया, जिससे किरंदुल शहर में पानी घुस गया. लोगों के घरों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई. मिली जानकारी के अनुसार 50 से अधिक घरों में पानी घुसने से अफरा-तफरी का मच गई. लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी
इस बीच तबाही मचाता हुआ पानी लोगों के घरों मे घुस गया. सबसे अधिक तबाही किरंदुल के वार्ड क्रमांक 1 और 2 में देखने को मिली, जिसमें लगभग 50 से अधिक घरों में पानी घुसने से लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी.

पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार..
इसके अलावा बारिश के चलते गीदम के हारामपारा में वार्ड 6 में छात्रावास के समीप एक बरगद पेड़ धराशायी हो गया. पेड़ गिरने से 4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. मकान क्षतिग्रस्त होने से पीड़ितों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, जिसके बाद पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

डीएम बोले..
दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि “मौके पर प्रशासनिक और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है. हर स्थिति पर नजर है. जल्द पानी हटाकर लोगो को राहत दी जाएगी.”

error: Content is protected !!