January 7, 2025

CG : राजधानी में सुबह से हो रही अच्छी बारिश, प्रदेश के पांचों संभाग में दिन भर बरसेंगे बादल….

RPR-WEATHER11

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ रही है। साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। आज शुक्रवार को मानसून द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश जगहों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जीपीएम, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, केसीजी, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, एमसीबी, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ हल्के बादलों से बिजली चमकने की संभावना है। इसके अलावा सरगुजा और बस्तर संभाग के जशपुर, सूरजपुर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और बलरामपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 487.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से दो प्रतिशत कम है। प्रदेश के सरगुजा, रायपुर और बीजापुर के इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश बीजापुर में हुई है यहां 1096.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 95% ज्यादा है। सबसे कम सरगुजा में 213 में बारिश हुई, जो सामान्य से 60% कम है। वहीं रायपुर जिले में 412.8 में बारिश हुई जो सामान्य से चार प्रतिशत कम है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!