December 12, 2024

CG : स्कूल बंद करने का आदेश, भारी बारिश की वजह से फैसला

SCHOOL BAND

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है। इस बीच बारिश की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को उठानी पड़ रही है। बारिश के बीच उन्हें उफनते नदी नालों को पार कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसी बीच बेमेतरा जिले में स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। बेमेतरा कलेक्टर ने आगामी तीन दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। आपको बता दें कि बारिश की वजह से कई जगह पर स्कूलों में हादसे की घटनाएं हो चुकी है, लिहाजा कलेक्टर ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।

error: Content is protected !!