December 12, 2024

पंप सुधारने के लिए कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत, SDRF की टीम ने निकाला बाहर, कल होगा पीएम

image-2024-07-27T151337.047

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं में कुएं के अंदर पंप सुधारने के लिए उतरे तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर नवागढ़ पुलिस व नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे ने बताया कि खेत के कुंए में पहले से पंप लगा हुआ था। इसे सुधारने के लिए सबसे पहले दो लोग उतरे थे। इसके बाद वो वापस नहीं आए। फिर तीसरा व्यक्ति कुएं में उतर गया, वो भी वापस नहीं आया।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को बाहर निकाल लिया है। कल रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस कुएं में आत्माराम साहू पिता परदेशी साहू उम्र 55 वर्ष, राकेश साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 25 वर्ष, रामकुमार ध्रुव पिता रामलाल उम्र 45 वर्ष उतरे हैं, जो अब तक नहीं निकल सके हैं। कुएं के आसपास किसी भी व्यक्ति को जाने नहीं दिया रहा है।

जानकारी के अनुसार कुआं गांव में दो युवक पंप निकालने के लिए कुएं में उतरे थे. इस दौरान दोनों कुएं के अंदर ही बेहोश हो गए. उन्हें बेहोश देख तीसरा युवक भी उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरा और वह भी बेहोश हो गया. जिससे तीनों की कुएं में ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

error: Content is protected !!