December 12, 2024

मासूम बच्चे के कटे सिर को लेकर 60 किमी तक दौड़ती रही ट्रेन, पूरा मामला जानकार दहल जाएगा दिल

KHANDWA

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में दर्दनाक घटना सामने आई है. खंडवा के डोंगरगांव में दो साल का मासूम बच्चा खेलते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसका धड़ ट्रेन से कट गया. वहीं उसका सिर रेल इंजन में फंसकर लगभग 60 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र तक चला गया. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने 6 घंटे तक सर की सर्चिंग की. तब जाकर मासूम बालक का सिर महाराष्ट्र के बागोड़ा स्टेशन के पास मिला.

पूरी घटना खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र की बोरगांव चौकी में पड़ने वाले ग्राम डोंगरगांव के फलिया की है. यहां से मुंबई दिल्ली ट्रेन मार्ग गुजरता है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले कालूराम बारेला का बेटा राम बारेला शनिवार की सुबह 11 बजे घर के आंगन में खेल रहा था. वह कब ट्रैक पर चला गया किसी को पता ही नहीं चला बाद में जब उसे तलाशा गया तो रेलवे ट्रैक पर उसका धड़ मिला. इस बात की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और सिर की तलाश शुरू की.

इधर बोरगांव चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव ने RPF की मदद लेकर रेलवे ट्रैक पर सिर की सर्चिग कराई. रेल्वे ट्रेक पर लगभग 6 घंटे से ज्यादा सर्चिंग के बाद मासूम बालक का सिर महाराष्ट्र के बाघोड़ा रेलवे स्टेशन के पास मिला. चौकी प्रभारी रामप्रसाद यादव ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है.

बोरगांव चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक मासूम बालक ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है. जिसका धड़ तो ट्रैक के पास ही पड़ा है . लेकिन उसका सिर नहीं मिल रहा है. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कटे हुए सिर की सर्चिंग शुरू की.

राम प्रकाश यादव मासूम का धड़ से अलग सिर ढूंढते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे लंबी दूरी तक पहुंच गए. लगभग 6 घंटे से ज्यादा की सर्चिंग के बाद महाराष्ट्र के बागोड़ा स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर बालक का कटा हुआ सिर मिला.

मौके पर ही परिजनों से उसकी शिनाख्त करा कर उसे लाया गया. इसके बाद पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने के बाद मासूम का धड़ वहीं रह गया. लेकिन सिर रेल के इंजन में फंसकर 60 किलोमीटर दूर तक पहुंच गया.

error: Content is protected !!