December 12, 2024

रायपुर पहुंचे पूर्व राज्यपाल बैस : बोले- पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया, भविष्य भी पार्टी ही तय करेगी

RAMESH BAIS-1

रायपुर। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर वापस लौट चुके हैं. वह पिछले पांच सालों में तीन राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं, उनका आखिरी कार्यकाल महाराष्ट्र का रहा, जहां से विदाई के बाद वह वापस अपने गृहराज्य लौट आए. इस दौरान जब उनसे सक्रिए राजनीति में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी लेगी, पार्टी की तरफ से मुझे जो भी आदेश दिया जाएगा उसका पालन होगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में मेरा पूरा कार्यकाल बेदाग रहा है मुझ पर एक भी आरोप नहीं लगा यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है, इस दौरान उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने कहा कि, 5 सालों में तीन राज्यों का राज्यपाल रहा। मुझे खुशी है कि, मेरा पूरा कार्यकाल बेदाग रहा और एक भी आरोप नहीं लगा। यही राज्यपाल के रूप में मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है।

सक्रिय राजनीति में उतरने को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, सक्रीय राजनीति में उतरूंगा या नहीं इसका फैसला पार्टी करेगी। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और जो आदेश होगा, वहीं काम करूंगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान पर उन्होंने कहा कि, राहुल पहले महाभारत तो पढ़ लें उसके बाद ऐसा कोई बयान दें।

बीजेपी ने मुझे काफी कुछ दिया

उन्होंने आगे कहा कि, पार्टी ने मुझे काफी कुछ दिया है और मैं काफी सौभाग्यशाली हूं कि, पार्टी ने मुझे इतना अवसर दिया है। कई कार्यकर्ता अपना जीवन खपा देते हैं. लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल पाता है।

error: Content is protected !!