January 9, 2025

भिलाई के बड़े स्कूल के सामने सैकड़ों पैरेंट्स का हंगामा, लगाए ये गंभीर आरोप

HUNGAMA

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर के रिसाली स्थित नामी स्कूल में बच्ची के साथ अनाचार का मामला सामने आया है. घटना 5 जुलाई की है. बच्ची 5 साल की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक स्कूल की आया मासूम बच्ची को लेकर टॉयलेट कराने गई. वॉशरूम में बच्ची को छोड़कर वह दूसरे कामों में व्यस्त हो गई. कुछ देर बाद रोते हुए बच्ची वॉश रूम से बाहर आई. तब स्कूल वालों का ध्यान गया. स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्ची को उसे लेने आई कार में बिठाकर घर भेज दिया.

भिलाई में बच्ची के साथ स्कूल में गलत काम!: स्कूल से लौटने के बाद बच्ची की तबीयत खराब हो गई. परिजन, बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पीड़ित छात्रा के प्राइवेट पार्ट को लेकर जो बात बताई, उसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. डॉक्टरों से मिली मेडिकल रिपोर्ट लेकर पीड़ित परिजन सीधे स्कूल पहुंचे. स्कूल में पहले क्लास टीचर और फिर प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी. लेकिन मामले में स्कूल प्रबंधन चुप रहा.

भिलाई में स्कूल के सामने हंगामा: आज शुक्रवार को नामी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के कई परिजन सुबह सुबह स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे. स्कूल में बच्चे सुरक्षित नहीं होने की बात कहते हुए परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से कई सवाल किए. इधर स्कूल प्रबंधन बच्ची के साथ किसी भी तरह की घटना ना होने की बात पर अड़ा रहा. इस पूरी घटना के दौरान नेवई थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.

error: Content is protected !!