November 24, 2024

बीरगांव : तहसील साहू संघ ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित, समाज के 100 बच्चों को मिला होनहार विद्यार्थी सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला में तहसील साहू संघ बीरगांव द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के पावन पर्व पर प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। बीरगांव,उरला,अछोली,सरोरा,राजेंद्र नगर उरला,बंजारी नगर रावाभाठा,मजदूर नगर सरोरा के साहू समाज के होनहार बच्चे जिन्होंने इस वर्ष 2024 में कक्षा दसवी और बारहवी में 65% से ऊपर अंक लेकर सफलता हासिल किए हैं उन्हें होनहार विद्यार्थी सम्मान 2024 से सम्मानित किया तथा सभी बच्चों को एक पौधा मां के नाम के तहत पौधा भी प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के पीछे साहू समाज का उद्देश्य यह था कि यदि बच्चों को किसी भी दिशा में प्रोत्साहित किया जाए तो वे और अच्छे से कार्य करके एक बेहतर परिणाम ला सकते हैं।

विद्यार्थियों ने अपना अनुभव बताया कि कड़ी मेहनत,अनुशासन और लगातार पढ़ाई शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा माता पिता के सहयोग से ही सफलता मिली है। कार्यक्रम की शुरुवात मीडिया प्रभारी कमलेश साहू (शिक्षक) ने साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी माता कर्मा की सामूहिक आरती तथा छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से प्रारंभ किया। तहसील साहू संघ बीरगांव के अध्यक्ष लालकुमार साहू ने अपने उद्बोधन में बताया की वे भी अपने विद्यार्थीकाल में राष्ट्रपति के हाथों से सम्मानित हो चुके हैं। उपाध्यक्ष जीवनलाल साहू ने कहा कि सदैव माता पिता और अपने शिक्षकों का आदर करना ही आदर्श विद्यार्थी का मुख्य लक्षण है। कार्यकारी.अध्यक्ष व वार्ड क्र.5 उरला के पार्षद बेदराम साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि माता पिता का आदर करने और शिक्षकों के मार्गदर्शन में रहकर पढ़ाई करने से ही सफलता मिलती है।

तहसील साहू संघ बीरगांव हर साल सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन करता हैं जिसमें गरीब व मध्यम वर्गीय युवक,युवतियों के विवाह का संपूर्ण खर्चा समाज वहन करता है तथा समाज के जो भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफल होकर साहू समाज का नाम रोशन करता है तो उन्हें समाज का गौरव सम्मान प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर संतूराम साहू कोषाध्यक्ष,श्रीमती राधिका साहू उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,राजकुमार साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,रजत साहू अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ,भागवत साहू उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, सुंदर साहू कार्य.अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, नानक साहू सलाहकार,श्री बलराम साहू सलाहकार,कृष्णकुमार साहू,प्रचार सचिव,पीताम्बर साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष रामपाल साहू, जीधन साहू, उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू इकाई अध्यक्ष शेखुराम साहू, मालिकराम साहू, तथा सदस्य चमन साहू,गोवर्धन साहू,मनीराम साहू, केशव साहू,मंशाराम साहू जिला युवा प्रकोष्ठ से धनेश साहू, सोनू साहू,पोषण साहू, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती बिंदिया साहू,पूर्णिमा साहू, नीलेश्वरी साहू,शहर जिला महिला संगठन सचिव श्रीमती उमादेवी साहू तथा भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन चीला रोटी,खिचड़ी और टमाटर प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

error: Content is protected !!