November 2, 2024

CG : उत्कृष्ट विद्यालय का बेवड़ा शिक्षक; स्कूल में पढ़ाने की जगह भट्टी में बैठकर पीने लगे शराब, VIDEO वायरल

जांजगीर। छत्तीसगढ़ में कुछ शिक्षकों की करतूत ने पुरे महकमे को बदनाम कर रखा हैं। सरकार एक तरफ सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा बदलने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक शराब के नशे में डूबने से गुरेज नही कर रहे है। ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिला के स्वामी आत्मानंद विद्यालय का है। जहां स्कूल समय में शिक्षक अध्यापन कार्य छोड़कर शराब भट्टी में बैठकर शराब पी रहे है। स्कूल के पूर्व कर्मचारी के साथ शिक्षक का शराब पीने का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं जवाबदार अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की दलील दे रहे है।

जानकारी के मुताबिक जांजगीर-चांपा जिला के शिवरीनारायण में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में हरीशचंद्र देवांगन शिक्षक के पद पर पदस्थ है। हरीशचंद्र देवांगन का एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूल के पूर्व कर्मचारी रोहित केशरवानी के साथ शराब पीते नजर आ रहे है। आरोप है कि शिक्षक हरीशचंद्र स्कूल में ड्यूटी को छोड़कर अपने साथी के साथ पास के ही भट्टी में शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों का भट्टी में शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। शिक्षक का शराब पीते वीडियो वारयल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। डीईओ अश्विनी भारद्वाज ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

error: Content is protected !!