CG : निकाय चुनाव से पहले एक्टिव हुए BJP के ‘चाणक्य’; एक तीर से साधेंगे कई निशाने….
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीत के बाद बीजेपी पूरी तरह जोश से लबरेज नजर आ रही है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में उलटफेर किया था उससे राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ चारों खाने चित हो गए थे. बीजेपी की इस जीत में कुछ लोगों ने RSS का बड़ा हाथ बताया था, हालांकि इसके पीछे संगठन की भी बड़ी भूमिका बताई जा रही थी. बीजेपी ने इस जीत को दोहराते हुए फिर से लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों को पूरी तरह से मात दी और 11 लोकसभा सीटों में से 10 पर कब्जा किया. ऐसे में अब साल के आखिरी में यहां पर उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव होना है, इससे पहले बीजेपी के चाणक्य यानि की अमित शाह एक्टिव हो गए हैं और 23 और 24 को छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं. जानिए क्या है इस दौरे के सियासी मायने।
सूबे में बीजेपी की वापसी के पहले कांग्रेस की सरकार थी. सियासी जानकारों की मानें तो इस बार भी कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस फिर से एक बार सत्ता में आएगी, लेकिन बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए सभी को चौंका दिया, इसकी लय बरकरार रखते हुए लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के गढ़ को पूरी तरह से ढहा दिया और 10 सीटों पर जीत हासिल की. इस जीत में बीजेपी के चाणक्य अमित शाह की विशेष भूमिका मानी गई, ऐसे में अब होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले अमित शाह एक्टिव होने वाले हैं और आगामी 23 या 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ सकते हैं. यहां पर शाह संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं।
राज्य में नवंबर या दिसंबर में नगरीय निकाय चुनाव और रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. इसे लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के पदाधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. बीते 9 अगस्त को राजधानी रायपुर में मंथन हुआ था. इसे लेकर पार्टी के चाणक्य अमित शाह भी अब जोर लगाएंगे. बता दें कि रायपुर दौरे के दौरान वो पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके रणनीति बना सकते हैं।
हालांकि जानकारी यह भी मिली है की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे. ऐसे में राजनीतिक जानकारों की मानें तो शाह एक तीर से कई निशाने लगाने के फिराक में हैं.